Friday , December 27 2024

सुभाष महाविद्यालय में दो दिवसीय साहित्यिक सांस्कृतिक समारोह उन्मेष का आग़ाज़

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। जब विभिन्न महाविद्यालयों के स्टूडेंट्स ने “लगता है जंगल में चुनाव आने वाला है…”, “तुम भी पुराने हो गए मुझे नया पति चाहिए…”, जो लड़की कल तक मेरी मोहब्बत थी, आज मैं उसके बच्चों का मामा हो गया…”, “मैं तो जलेबी सा सीधा हूं, क्यों मेरी शराफत का फायदा उठा रहे हो…” जैसी पंक्तियों को सुनाया तो पूरा सभागार करतल ध्वनि व ठहाकों से गूंज उठा। मौका था “उन्मेष” का।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में गुरुवार को दो दिवसीय साहित्यिक सांस्कृतिक समारोह उन्मेष का भव्य आग़ाज़ हुआ। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद ललित कला अकादमी के क्षेत्रीय सचिव डाक्टर देवेंद्र त्रिपाठी ने मां सरस्वती का पूजन व दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।

उन्होंने अपने सारगर्भित उद्बोधन में चित्रकला के विभिन्न अवयवों रूप भेद प्रमाण भाव लावण्य सादृश्य वर्णिका भंग आदि का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने कहा कि कलाएँ एवं रंगमंच केवल मनोरंजन का साधन नहीं वरन् अभिव्यक्ति का माध्यम होती हैं। विशिष्ट अतिथि राजकीय महाविद्यालय महोना की पूर्व प्राचार्य प्रोफ़ेसर भारती सिंह ने महाविद्यालय के साथ अपने पुराने रिश्तों को याद करते हुए कहा कि ये कॉलेज हमेशा से शिक्षण एवं विभिन्न क्रियाकलापों के लिये अग्रणी रहा है।


प्राचार्य प्रोफ़ेसर अनुराधा तिवारी ने कहा कि आज से बारह वर्ष पूर्व उन्मेष की परिकल्पना की गई थी जो कोविड काल तक में भी मनाया गया। अब उन्मेष शिशु से किशोर अवस्था में पहुँच गया है। उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

दो दिवसीय इस कार्यक्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय, श्री गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज, अटल बिहारी वाजपेई नगर निगम डिग्री कॉलेज, खुनखुुजी गर्ल्स पीजी कॉलेज, कालीचरण पीजी कॉलेज, एपी सेन मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज, श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय, नवयुग कन्या महाविद्यालय, करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स पीजी कॉलेज, नेशनल पीजी कॉलेज, सिटी लॉ कॉलेज सहित राजधानी के विभिन्न महाविद्यालयों एवं नज़दीकी जनपदों के महाविद्यालयों के विद्यार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं।

इसके अंतर्गत भाषण, निबंध, गायन, काव्य पाठ, घट सज्जा, फ़ेस पेंटिंग, रंगोली एवं नृत्य आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताओं का परिणाम 26 अक्टूबर को घोषित किया जायेगा। विजयी प्रतिभागियों को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय तथा स्थानीय विधायक डा. नीरज बोरा पुरस्कार वितरण करेंगे।
कार्यक्रम का सफल संचालन समारोहिका प्रोफ़ेसर रश्मि बिश्नोई तथा धन्यवाद ज्ञापन डाक्टर शालिनी श्रीवास्तव ने किया।