Thursday , January 23 2025

फीनिक्स यूनाइटेड : दिवाली डिलाइट्स की धूम, स्पेशल ऑफर्स संग उपहार जीतने का मौका

लखनऊ, (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अपने पसंदीदा शॉपिंग डेस्टिनेशन में शॉपर्स ने खरीदारी के साथ ही फिनिक्स यूनाइटेड आलमबाग के करवा चौथ ऑफर का जमकर लाभ उठाया। विवाहित जोड़ों के बीच प्रेम और उनके एक दूसरे के प्रति समर्पण का उत्सव करवा चौथ के अवसर पर फिनिक्स यूनाइटेड की ओर से सभी महिलाओं को मुफ्त मेहंदी लगवाने की सुविधा दी गई।

करवा चौथ के बाद अब बारी है दिवाली डिलाइट्स फेस्ट की। 18 अक्टूबर से शुरू हुआ यह फेस्ट 3 नवंबर 2024 तक चलेगा। इसमें शॉपर्स को लकी ड्रॉ के माध्यम से ढेरों गिफ्ट्स जीतने का मौका मिलेगा। फिनिक्स यूनाइटेड में 8,999 की शॉपिंग पर निश्चित गिफ्ट, साथ ही 11,999 की शॉपिंग पर लकी ड्रॉ में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा। इतना ही नहीं 999 या उससे अधिक की खरीदारी पर सरप्राइस गिफ्ट की भी व्यवस्था की गई है।

करवाचौथ के अवसर पर फिनिक्स यूनाइटेड, आलमबाग की ओर से मेहंदी लगाने के लिए एक्सपर्ट मेहंदी आर्टिस्ट की व्यवस्था की गई थी। साथ ही मॉल की ओर से मेहंदी का सेटअप भी डेकोरेट किया गया, जो कि करवा चौथ पर्व का फील दे रहा था।

फीनिक्स मिल्स के सीनियर सेंटर डायरेक्टर संजीव सरीन ने इन ऑफर्स के लिए अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा,  “दिवाली डिलाइट्स में हम शॉपर्स को रोमांचक शॉपिंग एक्सपीरियंस देना चाहते हैं। यही कारण है कि शॉपर्स को स्पेशल ऑफर्स दिए जा रहे हैं।”