Thursday , January 9 2025

कानपुर से कोलकाता तक गंगा नदी पर विशेष नौकायन अभियान 21 अक्टूबर से

कानपुर (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। एनसीसी के महानिदेशक के तत्वावधान में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) ने कानपुर से कोलकाता तक गंगा नदी पर एक विशेष नौकायन अभियान शुरू किया है। जिसे 21 अक्टूबर को सुबह अटल घाट कानपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। 76वें गणतंत्र दिवस से पहले एक संप्रभु गणराज्य के रूप में भारत के 75वें वर्ष का जश्न मनाने के लिए “भारतीय नदियां -संस्कृतियों की जननी” विषय पर यह नौकायन अभियान आयोजित किया जा रहा है।

इस अभियान को यूपी, बिहार और झारखंड और पश्चिम बंगाल और सिक्किम एनसीसी निदेशालय के तीन प्रमुख चरणों में विभाजित किया गया है। यूपी चरण के तहत इसे आगे चलकर कानपुर से प्रयागराज, प्रयागराज से वाराणसी और वाराणसी से बक्सर में विभाजित किया गया है।

यूपी चरण में इस अभियान दल में 12 अधिकारी और 216 एनसीसी सीनियर डिवीजन और सीनियर विंग नेवल एनसीसी शामिल हैं। कानपुर से कोलकाता तक देश भर के इस नौकायन अभियान में सभी 17 एनसीसी निदेशालयों के कुल 528 नेवल विंग एनसीसी कैडेट एनसीसी की डीके व्हेलर नौकाओं के साथ भाग ले रहे हैं।

‘नमामि गंगे’ परियोजना के तहत इस अभियान का उद्देश्य हमारी महान सभ्यता को जन्म देने और पोषित करने में भारत की नदियों द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करना है। नागरिकों को इन महत्वपूर्ण जीवन रेखाओं और महत्वपूर्ण जल संसाधनों की सुरक्षा, संरक्षण और पुनर्जीवन की तत्काल आवश्यकता के बारे में जागरूक करना है।