Friday , January 3 2025

दिवंगत कमलेश तिवारी को न्याय दिलाने के लिए पूरे प्रदेश में न्याय यात्रा निकालेगी हिन्दू समाज पार्टी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गौरव वर्मा के नेतृत्व में स्वर्गीय कमलेश तिवारी की पांचवीं पुण्यतिथि पर खुर्शीद बाग स्थित कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसमें जिलों से आए पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं ने नाम आंखों से श्रद्धांजलि देते हुए कमलेश तिवारी को न्याय दिलाने के लिए पूरे प्रदेश में न्याय यात्रा निकालने का निर्णय लिया।

इस मौके पर गौरव वर्मा ने कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश सरकार ने कमलेश तिवारी हत्याकांड में शुरू से ही परिवार से जो वादे किए उसमें कुछ आज भी अधूरे हैं। 5 साल बीत जाने के बाद भी एक आरोपी मोहम्मद तनवीर हाशमी उत्तर प्रदेश की पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। कमलेश तिवारी परिवार को एवं उनके पदाधिकारी एवम कार्यकर्ताओ को कार्यक्रम करने से रोका जाता है। आए दिन राष्ट्रीय पदाधिकारी को विशेष समुदाय द्वारा जान से मारने की धमकी दी जाती है, लगातार कमलेश तिवारी के विचारधारा को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।

श्री वर्मा ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री एक संत हैं, उनकी छवि को बिगाड़ने का कार्य नीचे बैठे अधिकारी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हैं कि कमलेश तिवारी हत्याकांड में एक स्पेशल पुलिस टीम गठित कर सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करवाये। अन्यथा हिंदू समाज पार्टी उत्तर प्रदेश में कमलेश तिवारी नया यात्रा निकलेगी और कमलेश तिवारी को नया दिलाने का कार्य करेगी। कार्यक्रम में उपस्थित शिशिर चतुर्वेदी, गौरव गोस्वामी, मोहित मिश्रा, सचित शुक्ला, मुदित शुक्ला, गौरव शुक्ला, मृदुल तिवारी, अर्जुन चंदेल, मनीष साहू उपस्थित रहे।