Wednesday , January 22 2025

मृतक अमन गौतम के परिजनों से मिले विधायक डा. नीरज बोरा

निष्पक्ष जांच कराकर परिजनों को दिलायेंगे न्याय : डा. नीरज बोरा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। विकास नगर स्थित अंबेडकर पार्क में पुलिस दबिश के दौरान अमन गौतम की दुखद मृत्यु होने की सूचना पर पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे लखनऊ उत्तर के भाजपा विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने परिजनों की बात सुनी, संवेदना जतायी और कहा कि सरकार आपके साथ है, मामले की निष्पक्ष जांच होगी और परिवार को न्याय मिलेगा। विधायक डा. नीरज बोरा के साथ भाजपा के स्थानीय पार्षद उमेश सनवाल, राकेश मिश्रा, राघवराम तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे।