Sunday , December 22 2024

पंतनगर रामलीला : हनुमान ने उजाड़ी वाटिका, किया लंका दहन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पंतनगर सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित श्री रामलीला महोत्सव 2024 के चतुर्थ दिवस का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित राजयसभा सदस्य व पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर गढ़वाली फिल्म “असगार” के निर्माता, फिल्म की नायिका तथा पूरी टीम, क्षेत्रीय पार्षद उमेश सनवाल, पूर्व पार्षद नरेंद्र देवड़ी, रामलीला समिति के अध्यक्ष महेंद्र सिंह रावत, गोकुल उप्रेती, देवजीत पांडे, प्रेम सिंह रौतेला, डॉ. समता बाफला एवं दीपक सनवाल आदि उपस्थित रहे।

समिति के सांस्कृतिक मंत्री दीपक सनवाल ने बताया कि कलाकारों ने रामविलाप, हनुमान भेंट और सुग्रीव मित्रता, अशोक वाटिका, हनुमान रावण संवाद, लंका दहन का बखूबी मंचन किया। लीला के कुशल प्रबंधन में पूर्व पार्षद नरेंद्र सिंह देवडी, भोपाल सिंह बिष्ट, रमेश चंद्र जोशी, ललित सनवाल, कैलाश बिनवाल, पूरन सिंह नयाल, नवीन सिंह रावत, कृष्णा उप्रेती, कैलाश चंद्र जोशी, अन्नू कपकोटी आदि का विशेष योगदान है।