Friday , November 8 2024

बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल में नन्हे मुन्नों ने किया रामलीला का मंचन

   

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। कोई राम का रूप धारण किए था तो कोई माता सीता, भ्राता लक्ष्मण और पवनसुत हनुमान का। बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी शाखा में गुरुवार को मनाए गए दशहरा पर्व में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला।

राम सीता लक्ष्मण और हनुमान की की वेशभूषा धारण किए नन्हे मुन्ने बच्चे आकर्षण का केंद्र बने रहे। बच्चों ने राम दरबार सजाकर रामलीला का बखूबी मंचन किया और असत्य पर सत्य की जीत का‌ संदेश दिया।


प्ले ग्रुप से आदविक कुमार (राम), अनाया त्रिवेदी (सीता), प्रथम ठाकुर (लक्ष्मण) और यादुराज वर्मा (हनुमान) ने राम दरबार की सुंदरतम झांकी प्रस्तुत की।

वहीं केजी -1 से वेदांत वरनवाल (राम), शक्ति सोनी (सीता), शिवांश राजपूत (लक्ष्मण) और शिवांश यादव (हनुमान) ने रामलीला का मंचन कर असत्य पर सत्य की जीत का संदेश दिया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या रश्मि शुक्ला, प्री प्राइमरी एवं प्राइमरी के इंचार्जेस तथा शिक्षक-शिक्षिकाएं व अभिभावक गण उपस्थित रहे।