Friday , October 18 2024

डिजिटल डाक्टर क्लीनिक के प्रबंधन के लिए पूर्व आईएफएस डा. प्रशांत एसीईओ नियुक्त

 

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। ओब्डु डिजिटल हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी डिजिटल डाक्टर क्लीनिक परियोजना के प्रबन्धन के लिए संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 1984 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर में रहे (पूर्व) भारतीय वन अधिकारी डा. प्रशांत कुमार वर्मा को एडिशनल चीफ एक्जीक्यूटिव आफिसर (एसीईओ) नियुक्त किया है।

आपको बता दे डा. प्रशांत कुमार वर्मा ने अपने आईएफएस कार्यकाल में विभिन्न पुरस्कार व उपलब्धियां हासिल की हैं, जिनमें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक भी शामिल है। उन्होंने डिजिटल डाक्टर क्लीनिक परियोजना के मुख्यालय में पदभार संभाल लिया है। जो ओब्डु ग्रुप के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक संजय कुमार को रिपोर्ट करेंगे।

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार के साथ 3350 करोड़ के निवेश को लेकर हुए समझौते के अन्तर्गत डिजिटल डाक्टर क्लीनिक परियोजना की शुरुआत हो चुकी है। लखनऊ , सीतापुर सहित राज्य के कई जिलों में डिजिटल डाक्टर क्लीनिक खोली जा चुकी है। ओब्डु ग्रुप के चेयरमैन संजय कुमार ने बताया कि ओब्डु ग्रुप की अनुषांगिक कम्पनी ओब्डु डिजिटल हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड की डिजिटल डाक्टर क्लीनिक परियोजना देश के विभिन्न राज्यों गुजरात, उत्तराखंड, राजस्थान आदि में शुरू होने की योजना है।