Wednesday , January 22 2025

जानकीपुरम में खुला ओपस पेंट्स का स्टोर

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। आदित्य बिरला ग्रुप के बिरला ओपस पेंट्स का लखनऊ में तीसरा फ्रेंचाइजी स्टोर खुला। 60 फिट रोड जानकीपुरम विस्तार में श्री हरी इंटरप्राइजेज के नाम से खुले इस स्टोर का उद्घाटन बुधवार को बिरला ओपस के सीईओ रक्षित हरगवे ने किया। उन्होंने बताया कि लखनऊ बड़ी पेंट मार्केट है और जल्द ही 12 नए फ्रेंचाइजी स्टोर और खुलेंगे।

उन्होंने कहा कि “हम जो फ्रैंचाइज़ स्टोर स्थापित कर रहे हैं, उनमें एक नया अनुभवात्मक मोड़ शामिल है। जो परिवारों को अपनी खरीदारी की ज़रूरतों के लिए एक साथ आने के लिए प्रोत्साहित करता है।”

श्री हरी इंटरप्राइजेज के ओनर सौरभ अग्रवाल, साकेत अग्रवाल ने सीईओ को प्रथम पूज्य श्री गणेश की मूर्ति भेंटकर उनका स्वागत किया। सौरभ अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक खरीदारी पर ग्राहकों को 10% अतिरिक्त पेंट के साथ विशेष छूट भी मिलेगी।

इस मौके पर बिरला ओपस के वरिष्ठ प्रबंधक आनंद झा, जोनल मैनेजर अभिषेक गौतम, रीजनल मैनेजर रवि प्रताप सिंह, जोनल फ्रेंचाइजी मैनेजर सुमित श्रीवास्तव, रीजनल फ्रेंचाइजी मैनेजर ऋषि मिश्रा सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।