Wednesday , January 22 2025

करुणामयी कृपा कर दो मां कात्यायनी…

गोमतीनगर के दुर्गापूजा पण्डाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत

नमो कालरात्रि नमो देवमाता…

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। गोमतीनगर सार्वजनिन पूजा समिति द्वारा मंगलवार को दुर्गा पूजा महोत्सव एवं मेले का शुभारंभ हुआ। विवेक खण्ड-2 स्थित पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत संगीत भवन और लोक संस्कृति शोध संस्थान के कलाकारों की मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई।

गुरु निवेदिता भट्टाचार्य के निर्देशन में सौम्या गोयल, सुमन मिश्रा, अविका, मीहिका, स्मिता, अमेया, कर्णिका, अथर्व आदि ने दुर्गा स्तोत्र, भवानी दयानी की गायन प्रस्तुति दी। नेहा, वान्या, आद्रिका, कर्णिका, शीर्षा, संस्कृति, अव्युक्ता, गुनाश्री, श्रीयादीप, प्रवरा, मान्या आदि सखियों ने जय दुर्गे दुर्गतिनाशिनी पर धुनुची, गरबा, डांडिया नृत्य की सराहनीय प्रस्तुति दी। संचालन पूनम ने किया।

लोक संस्कृति शोध संस्थान की सचिव सुधा द्विवेदी ने बताया कि वरिष्ठ लोकगायिका नीरा मिश्रा के निर्देशन में रत्ना शुक्ला, शक्ति श्रीवास्तव, प्रीति श्रीवास्तव, रचना गुप्ता, सुषमा प्रकाश, अपर्णा सिंह, कुमकुम मिश्रा, शशि वर्मा ने मां दुर्गा के विभिन्न रुपों पर केन्द्रित डा. योगेश प्रवीन के लिखे और प्रो. कमला श्रीवास्तव के संगीतबद्ध किये करुणामयी कृपा कर दो मां कात्यायनी, नमो कालरात्रि नमो देवमाता जैसे गीतों की प्रस्तुति दी। गोमतीनगर सार्वजनिन पूजा समिति के अध्यक्ष सुब्रत राय, महासचिव गौतम मित्रा, संयोजक विश्वजित कुमार दास ने कलाकारों को सम्मानित किया। इस अवसर पर एन. रविन्द्र, डा. उप्सम गोयल, डा. एसके गोपाल सहित अन्य मौजूद रहे।