Wednesday , January 22 2025

नीरज सिंह की मौजूदगी में कुलियों ने ली भाजपा की सदस्यता

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। चारबाग स्थित रेलवे लाइन के प्रांगण पर आयोजित भाजपा प्राथमिक सदस्यता अभियान में कुलियों ने भाजपा की सदस्यता ली। इस दौरान अवध क्षेत्र सदस्यता अभियान के सहसंयोजक नीरज सिंह एवं लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी उपस्थित रहे।

अवध क्षेत्र सदस्यता अभियान के सहसंयोजक नीरज सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया है। यही वजह है कि बड़ी संख्या में लोग संगठन के पर्व सदस्यता अभियान से जुड़ रहे हैं। आज हमारे संगठन के इस पर्व में अपनी सहभागिता निभाते हुए आप सभी का मैं भाजपा परिवार में स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं

कार्यक्रम में राकेश कनौजिया, राम सुरेश, फतेह मोहम्मद, हामिद, मोतीलाल, नदीम, सिलु, अरुण कुमार यादव, शेर मोहम्मद, मुन्ना, मोहित, बादशाह सोनकर भी उपस्थित रहे।