Thursday , December 12 2024

भगवती जागरण में आकर्षण का केंद्र रहीं झांकियां

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भूमि आईएएस और भूमि ग्रुप परिवार द्वारा आयोजित 15वें भगवती जागरण में कलकत्ता से आए कलाकारों ने भजन संग सुंदर झांकी प्रस्तुत की।


भूमि परिवार के प्रमुख सदस्य और भाजपा नेता समाजसेवी प्रदीप सिंह बब्बू ने बताया कि भूमि परिवार विगत 15 सालों से वर्ष में दो बार मां भगवती की आराधना का कार्यक्रम करता है। इस अवसर पर भूमि आईएएस के संस्थापक और ग्रुप के चेयरमैन बीएम सिंह, निदेशक रेनू सिंह, निदेशक अश्वनी सिंह ने सपरिवार ग्रुप के सदस्यों सहित मां दुर्गा और उनके सारे स्वरूपों की पूजा अर्चना की।

चेयरमैन बीएम सिंह ने लोगों से अपील की, कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को चरितार्थ करते हुए हम लोग मां भगवती की सच्ची आराधना कर सकते हैं। इस अवसर पर डॉ. हरीश सिंह, धनंजय सिंह राणा, डीपी सिंह, ओपी श्रीवास्तव, मेजर आईपी सिंह, राजीव कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, प्रमोद मिश्रा सहित काफी संख्या में भक्त मौजूद रहे।