Friday , October 18 2024

नारायणी ट्राफी T-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आगाज


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। मानस क्रिकेट एकेडमी, ब्राइट लैण्ड स्कूल, नबीकोट नन्दना में समरस भारत फाॅउण्डेशन द्वारा नारायणी ट्राॅॅफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट का उद्घाटन समारोह रविवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि योगेश शुक्ल (विधायक, बख्शी का तालाब), विशिष्ट अतिथि इंजीनियर अवनीश सिंह (एमएलसी), माधवेन्द्र सिंह (राष्ट्रीय संगठन प्रभारी, एकल अभियान) उपस्थित रहे।

मुख्य वक्ता माधवेन्द्र सिंह ने समरस भारत के उद्देश्यों को स्पष्ट करते हुए बताया कि आज देश को ऐसे युवाओं की आवश्यकता है जो राष्ट्रहित को अपने जीवन का लक्ष्य मान सकें। आज का युवा समाज में व्याप्त कुरीतियों की ओर बड़ी तेजी से अग्रसर होता है। समाज में देश विरोधी मानसिकता के लोग उन्हें तरह-तरह के प्रलोभन देकर अपराध की अन्धी खाईं में धकेल देते हैं। यदि युवा पीढ़ी को बलवान, स्फूर्तिवान, समरस बनाकर सही मार्ग पर चलने के लिए तैयार करना है तो उनके जीवन को किसी न किसी खेल से जोड़ना होगा।

उन्होंने कहा कि क्रिकेट आजकल सभी युवाओं को आकर्षित करता है। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए नारायणी ट्राफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आयोजन किया गया है। यह टूर्नामेन्ट 6 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के मध्य खेला जायेगा। विजेता टीम को रू. 51,000/ व ट्राफी उपविजेता को रू. 25,000/- व ट्राफी, मैन आफ द सीरीज को रू. 3100/- व ट्राफी, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को रू. 1500/- व ट्राफी, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को रू. 1500/- व ट्राफी तथा मैन आफ द मैच को रू. 501/- प्रदान किया जायेगा।


विधायक योगेश शुक्ल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार खेल को पर्याप्त महत्व दे रही हैं, इसी कारण आज अपने देश को ओलम्पिक जैसी प्रतिस्पर्धाओं में मेडल मिल पा रहे हैं। आज भारत के खिलाड़ियों के प्रदर्शन एवं शौर्य की सराहना पूरे विश्व में हो रही है।


विशिष्ट अतिथि इंजीनियर अवनीश सिंह ने खेल भावना से खेलने का आग्रह किया और बताया कि जो टीम विजेता नहीं बन पाती उसे सीखना चाहिए कि अभी हमें और अधिक अभ्यास करने की आवश्यकता है। हार और जीत तो होती रहती है। परिश्रम पूर्वक अच्छा प्रदर्शन करना हम सबका लक्ष्य होना चाहिए।
इस समारोह में समरस भारत फाउंडेशन की ओर से मनोज सिंह, कौशल कुमार सिंह, दुर्गेश त्रिपाठी, रुचि पांडेय, ओम प्रकाश शर्मा, ओम प्रकाश, बृजेश कुमार सिंह, मुनेंद्र सिंह, मीनाक्षी सिंह, उत्कर्ष बाजपेई, दिनेश कुमार, विजय, शिव सहाय, अच्युत त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।

आज जानकीपुरम क्रिकेट क्लब और सेंट्रल क्रिकेट Academy के मध्य हुए मैच में सेंट्रल क्रिकेट Academy ने टॉस जीत कर बैटिंग करने का निर्णय लिया। इस मैच में सेंट्रल क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ी मैन ऑफ द मैच प्रियांशु पांडेय ने 10 छक्के और 6 चौके की बदौलत 36 गेंदों पर 101 रनों की शानदार पारी खेली।