Wednesday , November 13 2024

AKTU : इंटर टेक्निकल यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेस्ट 23 अक्टूबर से

  • प्रतियोगिता का जोनल स्तर पर आयोजन 23 से 26 अक्टूबर तो स्टेट लेवल 11 से 14 नवंबर तक होगा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय पहली बार डॉ. अब्दुल कलाम इंटर टेक्निकल यूनिवर्सिटी फेस्ट 2024-25 कराने जा रहा है। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देशन में इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन जोनल स्तर पर 23 से 26 अक्टूबर और स्टेट लेवल पर 11 से 14 नवंबर तक होगा।

इस प्रतियोगिता के लिए प्रदेश में आठ जोनल सेंटर बनाये गये हैं। इसमें आगरा, बरेली, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, गोरखपुर, लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज में जोनल सेंटर बनाया गया है। फेस्ट में एथेलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, चेस, कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस और वॉलीबाल खेल की प्रतिस्पर्धा आयोजित होगी।