Sunday , January 19 2025

SR GROUP : नवरात्रि स्पेशल डांडिया फेस्ट में जमकर मचाया धमाल

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। एसआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, बक्शी तालाब में नवरात्रि स्पेशल डांडिया फेस्ट का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस मौके पर संस्थान के चेयरमैन व भाजपा एमएलसी पवन सिंह चौहान, वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान, वाइस चेयरपर्सन निर्मल सिंह चौहान एवं सुष्मिता सिंह चौहान की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम की शुरुआत देवी पूजन के साथ की गई, जिसमें संस्थान के छात्र-छात्राओं, संकाय अध्यक्षों, प्राचार्यों, आचार्यों एवं स्टाफ ने पूरे जोश के साथ भाग लिया एवं डांडिया नृत्य का आनंद उठाया। इस डांडिया नाइट में डांस, लाइव म्यूजिक, डीजे, स्वादिष्ट व्यंजन, सेल्फी प्वाइंट, त्वरित चलचित्र खेल एवं लकी ड्रॉ जैसे मनोरंजक कार्यक्रमों ने सभी की शाम को यादगार बना दिया।

ढोल की धुन एवं “ढोली तारो” गीत पर छात्राओं ने जमकर डांडिया खेला एवं माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया। इसके साथ ही “ढोली तारो ढोल बाजे”, “नगाड़ा संग ढोल”, “उड़ी उड़ी जाए”, “चोगाड़ा तारा” जैसे लोकप्रिय डांडिया गीतों पर भी सभी ने डांडिया खेलकर उत्सव को और रंगीन बना दिया।

इस मौके पर संस्थान के चेयरमैन एवं एमएलसी पवन सिंह चौहान ने सभी छात्र-छात्राओं, अध्यापकों एवं कर्मचारियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं एवं इस पर्व के 9 दिनों को सात्विक भोजन, आचार एवं विचार के साथ मनाने का संदेश दिया।