लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के रजत जयंती वर्ष समारोह के उपलक्ष्य पर विश्वविद्यालय परिसर में इंट्रा यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट के क्रिकेट मैच में शुक्रवार को एफओए 11 की टीम ने मैनेजमेंट 11 टीम को शिकस्त देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी एफओएपी की टीम ने भोला के 49 रनों की बदौलत 91 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में मैनेजमेंट 11 की टीम निर्धारित 10 ओवर में 84 रन ही बना सकी। वहीं, कैरम में वूमेंस सिंगल के फाइनल में मैनेजमेंट 11 की वर्षा शुक्ला ने कैश 11 की मोनिका को हरा कर चैंपियन बनी। इस दौरान खेल संयोजक प्रो0 ओपी सिंह, डॉ0 आरके सिंह, डॉ0 अनुज कुमार शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।