Thursday , January 23 2025

माता की चौकी में गूंजा “ऐ ज्योति रूप ज्वाला मां…”

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। “ऐ ज्योति रूप ज्वाला मां…”, “चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है…”, “मइया रानी तेरी जय-जयकार…” जैसे भजनों पर भक्त जमकर झूमे। मौके था शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन शुक्रवार शाम समाजसेवी आशीष गुप्ता द्वारा आयोजित माता की चौकी का।

इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा स्थित रिध्या वेंचर कैम्पस में आयोजित संगीतमय माता की चौकी में उत्तम रामायण समिति के कलाकारों ने भजनों की मनमोहक प्रस्तुति देकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

भजन गायक उत्तम नारायण ने गणेश वंदना से माता की चौकी की शुरूआत की। जिसके पश्चात “तुम तो भोलेनाथ हो दान देकर भूल जाते हो…”, “मैं बालक तू माता शेरावालिए…”, “हारा हूं बाबा पर तुझपे भरोसा है…”, “कीर्तन की है रात…”, “कीजो केसरी के लाल…” जैसे भजन सुनाए।

भजन गायिका रूमिका तिवारी ने “आया बुलावा भवन से…”, “मेरे बांके बिहारी लाल…”, “राधे राधे बोल श्याम आयेंगे…” तथा अश्विनी शुक्ल ने “तेरा दर तो हकीकत में…” प्रस्तुत किया। इस मौके पर माता का विशेष दरबार सजाया गया। रंग-बिरंगी झांकियां विशेष आकर्षण का केन्द्र बनी रही। आशीष और अंजलि ने मां की ज्योति प्रज्ज्वलित की। भजनों से वातावरण भक्तिमय हो गया।

भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया, मां को चुनरी चढ़ाई गई। मां के जयकारों से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा। माता की चौकी में लोगों ने परिवार के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा, समाजसेविका बिंदु बोरा, समाजसेवी वत्सल बोरा, प्रवीण मिश्रा, सौरभ त्रिवेदी, अंकित-महिमा, सुधा-गोपाल, सतीश वर्मा, जितेन्द्र पाण्डेय, मयंक मिश्रा, गगन यादव, मनोज शर्मा, कौस्तुभ, सुनील अग्रवाल, राकेश सिंह, विनय दीक्षित, पं. रजनीश अग्निहोत्री सहित काफी संख्या में भक्त मौजूद रहे।