Thursday , January 23 2025

मास्टरशेफ सीजन 9 के ऑडिशन में किया पाककला का बेहतरीन प्रदर्शन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। गोमती नगर स्थित श्री राम ग्लोबल स्कूल में मास्टरशेफ सीजन 9 के ऑडिशन का आयोजन किया गया। शिव संस्कृति कला फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस ऑडिशन में 20 प्रतिभागियों ने अपनी पाककला का प्रदर्शन किया। हार या जीत की अपेक्षा ना करते हुए सभी प्रतिभागियों ने संतुष्टि भाव से एक दूसरे का उत्साह वर्धन किया।

फाउंडेशन की संस्थापिका मिठू रॉय एवं सह संस्थापक असीम रॉय ने प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें प्रोत्साहन दिया। संस्था की तरफ से हीरा अब्दुल्लाह, शबनम, बबिता शेख, रुनुमी कश्यप, रीना, संजना, प्रीति गुप्ता, अमृता सिंहदेव, सीमा सिंह, माही, लवीश, स्वास्तिक, शुभम, खुशबू कक्कड़, रीता नाथ, आभा ने ऑडिशन में भाग लिया।