Saturday , December 21 2024

उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को मंडलायुक्त ने किया सम्मानित


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। गाँधी जयंती के अवसर पर बुधवार को गोमती नगर स्थित लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें डॉ. रोशन जैकब (मंडलायुक्त लखनऊ मंडल) ने स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कर्मचारियों को उत्कृष्ट काम करने के लिए सम्मानित किया गया।
सीएमओ डा. मनोज अग्रवाल ने बताया कि इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत आशुलिपिक आशीष कुमार वर्मा, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय में कार्यरत प्रयोगशाला प्राविधिक धीरज पांडे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुडंबा की स्टाफ नर्स अंजना दास, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकेटी के फार्मासिस्ट सत्येंद्र सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माल के लैब टैक्नीशियन राकेश कुमार को उत्कृष्ट काम के लिए सम्मानित किया गया। यह सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं।