SBI : स्वभाव स्वच्छता एवं संस्कार स्वच्छता के ध्येय संग किया पौधरोपण

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत, स्वभाव स्वच्छता एवं संस्कार स्वच्छता का ध्येय मन में लिए हुए भारतीय स्टेट बैंक लखनऊ मण्डल के मुख्य महा प्रबन्धक शरद स. चांडक ने निर्मल सिंह (अध्यक्ष, दशमेश पब्लिक स्कूल, आलमबाग) के साथ सफाई कार्यक्रम एवं वृक्षारोपण किया।

इस अवसर पर श्री चांडक ने बताया कि मण्डल में हमारी शाखाओं और अन्य कार्य स्थलों द्वारा स्वच्छता में साझेदारी सुनिश्चित करते हुए स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ ही 15000 पौधों का रोपण किया गया। इसके अतिरिक्त छात्रों में स्वच्छता और पर्यावरणीय जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लखनऊ मण्डल में 80 से ज्यादा स्कूलों में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कई जगह सफाई मित्र सुरक्षा शिविरों का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बैंक के महाप्रबंधकगण, उप महाप्रबन्धकगण, अन्य बैंक अधिकारीगण के साथ- साथ दशमेश पब्लिक स्कूल आलमबाग के स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।