लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पॉवर विंग्स फाउंडेशन संस्था द्वारा फन मॉल में आयोजित सूक्ष्म समारोह में सदस्यों के लिए ड्रेस कोड के रूप में टीशर्ट एवं कैप की लॉन्चिंग संस्था के सदस्य एवं मुख्य सलाहकार ब्लडमैन आलोक अग्रवाल द्वारा संस्थाध्यक्ष सुमन रावत, सचिव शारिक खान, सहसचिव राजेंद्र त्रिपाठी के साथ मिलकर की गई। कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों में उपाध्यक्ष शहाबुद्दीन समीर, सलाहकार वंदना सिंह, उमेर, पत्रकार शम्भू शरण वर्मा भी उपस्थित रहे।


इसके पूर्व संस्था के पदाधिकारियों द्वारा ब्लडमैन आलोक अग्रवाल को शॉल ओढ़ाकर उनका विशेष सम्मान भी किया गया। संस्था द्वारा आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई और जल्द ही कुछ नए प्रोजेक्ट्स के साथ पहले से चलाए जा रहे कार्यों को भी जल्द आयोजित करने की रणनीति तैयार की गई।

संस्था के अन्य सदस्यों से वर्चुअल माध्यम से जुड़कर इन कार्यक्रमों की विस्तृत चर्चा करते हुए अतिशीघ्र कार्यों के निष्पादन हेतु समयबद्ध सूची तैयार करके उनको निष्पादित करने की सहमति बनी।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal