Thursday , January 2 2025

हुस्न आरा मिस फ़ेयरवेल, प्रगति पाण्डे चुनी गईं मिस फ़्रेशर

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में गृह विज्ञान विभाग की छात्राओं का स्वागत एवम विदाई समारोह संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग एवम भावपूर्ण मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

इस दौरान मिस फ़ेयरवेल तथा मिस फ़्रेशर प्रतियोगिता भी आयोजित हुई। मिस फ़ेयरवेल में हुस्न आरा प्रथम, शिवानी लोधी प्रथम रनर अप तथा सिया सिंह द्वितीय रनर अप रहीं। जबकि मिस फ़्रेशर में प्रगति पाण्डे प्रथम, वैष्णवी मिश्रा प्रथम रनर अप तथा सौम्या मिश्रा द्वितीय रनर अप रहीं।
गृहविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रश्मि बिश्नोई ने कहा कि आज का दिन बहुत भावपूर्ण है और हमेशा याद रहेगा। उन्होंने नवागत छात्राओं का आह्वान किया कि वो अपनी वरिष्ठ छात्राओं से सीखें। प्रो. शिवानी श्रीवास्तव ने इसे एक अनूठी परम्परा बताते हुए छात्राओं को अपना कैरियर बनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी तथा छात्राएँ मौजूद रहे।