लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सशस्त्र सीमा बल, सीमांत मुख्यालय, लखनऊ में रत्न संजय (भा.पु.से. महानिरीक्षक) के मार्गदर्शन में “Gender Sensitization” के संबंध में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जगदीप पाल सिंह (उप महानिरीक्षक) व कमल कान्त (उप महानिरीक्षक) उपस्थित रहे।

उदय प्रताप सिंह (उप-कमांडेंट) ने एसोसिएशन फॉर एडवोकेसी एंड लीगल इनिशिएटिव्स ट्रस्ट (AALI) से कार्यशाला की वक्ता नीतू, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर अर्यमा, प्रोग्राम ऑफिसर एवं कार्यशाला में उपस्थित समस्त बल कर्मियों का स्वागत किया।

कार्यशाला के दौरान वक्ताओं ने महिलाओं के कार्यस्थल पर होने वाले यौन उत्पीड़न एवं निवारण प्रतिषेध और प्रतितोष अधिनियम, 2013 के बारे में जानकारी दी। कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से जुड़े विभिन्न मुद्दो पर बलकर्मियों को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ‘महिलाएं कार्यस्थल पर यौन उत्पीडन से कैसे बचे’, ‘पीड़ित महिला के अधिकारों’, ‘पीड़ित महिला शिकायत कहाँ पर करे’। साथ ही ‘आईसीसी के अधिकार व कार्यक्षेत्र’ आदि के बारे में बताया गया। इससे महिला तथा पुरूष प्रतिभागियों द्वारा अपने-अपने अनुभव भी बताये गये तथा कई केस स्टडी के बारे में गहन चर्चा कर आपसी संवाद को रूचिकर बनाया गया।
कार्यक्रम के अंत में जगदीप पाल सिंह (उप महानिरीक्षक) ने कार्यशाला के वक्ता नीतू, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर, अर्यमा, प्रोग्राम ऑफिसर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal