Wednesday , January 22 2025

CSIR-सीमैप : कौशल विकास प्रशिक्षण में 27 स्नातकोत्तर शोधकर्ता कर रहे प्रतिभाग


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सीएसआईआर-सीमैप द्वारा 23 से 27 सितंबर तक औषधीय और सुगंधित पौधों पर आधारित उत्पाद के प्री-क्लीनिकल ​​​​विकास पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य हर्बल उत्पादों के प्री-क्लिनिकल विकास के विशिष्ट क्षेत्र में पेशेवर कौशल को ताज़ा/उन्नयन/प्राप्त करना और स्वास्थ्य क्षेत्र की व्यापक श्रेणी के तहत प्री-क्लिनिकल ड्रग डेवलपमेंट में करियर बनाने के लिए शोधकर्ताओं के बीच जुनून पैदा करना है।

27 स्नातकोत्तर शोधकर्ताओं (19 महिला और 08 पुरुष) ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को पंजीकृत किया है। ये प्रशिक्षु गोवा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, बिहार, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उड़ीसा, मणिपुर, उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन सीएसआईआर-सीडीआरआई लखनऊ की वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डॉ. रितु त्रिवेदी ने किया। अपने आमंत्रित भाषण के दौरान, डॉ. त्रिवेदी ने शोधकर्ताओं के मन में प्री-क्लिनिकल ड्रग डेवलपमेंट के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की चिंगारी प्रज्वलित की।