Thursday , November 14 2024

छात्राओं ने रैली निकालकर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। श्री गुरू नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के अवसर पर महाविद्यालय की चारो इकाइयों द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए छात्राओं ने रैली निकाली। वहीं स्वयं सेविकाओं ने स्वच्छता पर संभाषण किया तथा हैदर कैनाल के पुल पर साफ सफाई की।

इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. सुरभि गर्ग ने सभी स्वयं सेविकाओं को स्वयं एवम आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने हेतु प्रेरित किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम एनएसएस के चारों कार्यक्रम अधिकारियों डॉ. रंजीत कौर, डॉ. पूजा सिंह, डॉ. दिव्या प्रजापति एवं डॉ. कीर्ति पटेल के निर्देशन में किया गया।