लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सेवानिवृत्त सिंचाई अभियंता कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में भारत रत्न इं एम विश्वेश्वरैया के 164वें जन्म दिवस पर दिनांक अभियन्ता दिवस समारोह का आयोजन सिंचाई विभाग के परिकल्प भवन सभागार, तेलीबाग में किया गया। समारोह में सिंचाई विभाग के 250 से अधिक सेवानिवृत्त अभियंताओं ने सपरिवार प्रतिभाग किया।
समारोह में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के कई सेवानिवृत्त प्रमुख अभियंता, मुख्य अभियन्ता एवं अन्य वरिष्ठ सेवानिवृत्त अभियंता उपस्थित हुए।
समारोह का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद स्वतंत्र देव सिंह (मंत्री जल शक्ति मंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर एवं भारत रत्न इंजीनियर एम० विश्वेश्वरैया के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इं. एमएच ज़ैदी (सांस्कृतिक सचिव) द्वारा सर एम विश्वेश्वरैया जी के बारे में सूक्ष्म परिचय दिया गया।
इस अवसर पर संस्था द्वारा प्रकाशित पत्रिका “वैचारिकी” का विमोचन भी मुख अतिथि ने किया। समिति के अध्यक्ष इं देवेंद्र मोहन ने अपने संबोधन में मुख्य अतिथि तथा विशिष्ठ अतिथियों का स्वागत करते हुए भारत रत्न इं एम विश्वेश्वरैया के जीवन के घटनाक्रम के बारे में अवगत कराया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा 80 वर्ष व अधिक के वरिष्ठ अभियंताओं को अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने अभियंता समुदाय विशेष रूप से सिंचाई विभाग के गौरवशाली इतिहास का स्मरण करते हुए देश के महान अभियन्ता एम विश्वेश्वरैया जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला और उनके आदर्शों पर चलने का आवाहन किया गया।
संस्था के सचिव इं क़ायम रज़ा रिज़वी ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ठ अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम में पधारे सेवा निवृत्त वरिष्ठ अभियंताओं व अतिथियों का आभार व्यक्त किया। अंत में संस्था के उपाध्यक्ष इं विश्व राज मेहरोत्रा द्वारा विगत वर्षों में दिवंगत हुए अभियंताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
समारोह के द्वितीय सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका संचालन सांस्कृतिक सचिव इं एम एच ज़ैदी ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारियों सहित विभिन्न अभियंताओं एवं उनके पारिवारिक सदस्यों ने समूह नृत्य, गायन व अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत करके उपस्थित अतिथियों का मनोरंजन किया । अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।