Sunday , November 24 2024

बंद पड़े स्कूल की बिल्डिंग पर कब्जा करने का प्रयास

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। हजरतगंज इलाके में बंद पड़े स्कूल के भवन पर जबरन अवैध कब्जा करने के प्रयास का मामला सामने आया है। इस संबंध में हजरतगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नरेन्द्र कुमार पाण्डेय (सचिव, दुर्गा प्रसाद निगम डोमेस्टिक साइंस स्कूल सोसाइटी) ने इस संबंध में हजरतगंज कोतवाली में नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है। उनके मुताबिक 19, राणा प्रताप मार्ग के भवन के वह अभिरक्षक है। इस सोसाइटी की स्थापना उच्च न्यायालय के विख्यात वकील पं० श्रीधर मिश्र ने की थी। उनके देहांत के बाद उनके पुत्र स्व० ज्योतीन्द्र मिश्र (सीनियर एडवोकेट, पूर्व महाधिवक्ता उप्र, पूर्व अध्यक्ष) उक्त सोसाइटी के अध्यक्ष बन गए। जिनका निधन 28 फ़रवरी 2024 को हो गया।

नरेन्द्र कुमार पाण्डेय के मुताबिक 25 अगस्त को समय लगभग 08:30 बजे प्रातः विद्यालय में रहने वाले चपरासी से सूचना मिली कि 20-25 अज्ञात लोग हथौड़ा, गैंता, फावड़ा, बेल्चक, कुदाल आदि से लैस होकर जबरन विद्यालय के परिसर में घुस गए हैं और विद्यालय के भवन को ध्वस्त कर दिया। वहां पर रहने वाले चपरासी रूप नारायण व उसके परिवार वालों ने विरोध व रोकने का प्रयास किया तो उक्त लोगों ने गालियाँ व जान से मारने की धमकी दी।
उनके मुताबिक पुलिस को फ़ोन पर सूचना देने एवं पुलिस के आने पर वो लोग भाग गए। उसी दिन रात में लाखों रुपयों की इंटें, अलमारियां व अन्य फर्नीचर लूट ले गए जिसमे विद्यालय का कीमती दस्तावेज़ था। वहीं मौके पर हथौड़ा, गैंता, फावड़ा, बेल्चक, कुदाल आदि मिला है।

उन्होंने आरोप लगाया कि इस घटना को मजाहिर हुसैन एडवोकेट (सिविल कोर्ट लखनऊ पुत्र सैय्यद फाजिल हुसैन निवासी गेंदखाना, हुसैनाबाद, लखनऊ) व इनके ख़ास साथी नागेश्वर सिंह उर्फ डॉ० कुंवर राजेश सिंह चौरा (प्रतापगढ़, वर्तमान निवासी ए 1/175, सुशांत गोल्फ सिटी, सुल्तानपुर रोड, जी० डी० गोयनका स्कूल के पास अर्जुनगंज, लखनऊ) ने करवाया है एवं लगातार फ़ोन पर मुझे जान माल की धमकी दे रहे हैं।

नरेंद्र कुमार पाण्डेय की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बीते 10 सितंबर को पुलिस अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण किया। दुर्गा प्रसाद निगम डोमेस्टिक साइंस स्कूल सोसाइटी के अध्यक्ष कर्नल संजीव मिश्रा ने बताया कि करीब 36000 स्क्वायर फीट में बने उक्त भवन में वर्ष 1968 से बसंत विहार स्कूल चल रहा था। लेकिन कोविड के स्कूल बंद हो गया।