Sunday , November 24 2024

BBD : श्री गणेश महोत्सव में स्टूडेंट्स ने बिखेरी अद्भुत छठा


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बीबीडी शैक्षणिक परिसर में चल रहे गणेश महोत्सव 2024 के अंतिम दिन मंगलवार को बीबीडी एजूकेशनल ग्रुप के छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की अद्भुत छठा बिखेरी। पूरा कार्यक्रम विध्न विनाशक गजानन.गणपति महराज को समर्पित रहा।

स्टूडेंट्स ने ग्रुप म्यूजिक शिव स्तोत्र एवं डांस गणेश वंदना गजानन गणनाया, देवा श्री गणेशा, डंका बाजे रे, एक दो तीन चार, गणपति की जय जयकार आदि भजनो पर गणेश नृत्य प्रस्तुत किया। इसी श्रृंखला में स्किट रंगभूमि टीम ने रिद्धि सिद्धि गणेश के विवाह पर मनमोहक प्रस्तुति दी। वहीं फोक डांस में विभिन्न प्रदेशों की झांकियां को दिखाया गया।


फॉर्मेशन एक्ट टीम अभिनय द्वारा श्रीगणेश की जीवन कथा संरचनाओ के माध्यम से दर्शाया गया। जो इस सिद्धांत पर भी प्रकाश डालता है कि जहां महिलाओं का सम्मान होता है, वही भगवान का वास होता है। वही टीम उड़ान द्वारा प्रस्तुत दानवों और दैत्यों के युद्ध में दैत्यों का संहार मां काली ने किया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसजीटी युनिवर्सिटी गुरुग्राम की पूर्व निदेशक महिला अध्ययन केंद्र एवं इतिहास विभाग की प्रोफेसर डॉ. उर्मिला शर्मा मौजूद रहीं।