- नियम विरुद्ध वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही एवं जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के दिये निर्देश
अयोध्या (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अयोध्या संभाग में राजस्व लक्ष्यों की पूर्ति एवं वाहनों की फिटनेस, मानक के अनुसार पंजीयन, दर्पण पोर्टल सेवाएँ, आईजीआरएस आदि पोर्टल पर शिकायतों के त्वरित निस्तारण, आडिट आदि की समीक्षा बैठक आरटीओ प्रशासन ऋतु सिंह की अध्यक्षता में संभागीय परिवहन कार्यालय में सम्पन्न हुयी। जिसमें सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी व अम्बेडकरनगर के एआरटीओ प्रशासन/प्रवर्तन व संभागीय निरीक्षक अयोध्या मौजूद रहे।
बैठक में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि सितम्बर माह में युद्ध स्तर पर कार्यवाही करते हुये राजस्व की शत- प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करें। बकाया वसूली हेतु सबसे बड़े बकायेदारों की सूची कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करते हुये संभाग के सभी बकाये दारों से दूरभाष व डोर टू डोर नांकिंग की गति तेज करते हुये प्रभावी बकाया कर वसूली करें।

अधिकारियों को आरटीओ प्रशासन ने निर्देश दिया कि दलालों अथवा किसी भी प्रकार की अनियमितता के विरुद्ध जीरो टालरेन्स की नीति अपनाई जाएगी। मुख्यमंत्री के निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुये कार्यालय के आस-पास यदि अतिक्रमण, अनाधिकृत व्यक्तियों के खिलाफ जिला प्रशासन एवं पुलिस से समन्वय कर उनके विरुद्ध निरन्तर कार्यवाही करें। अयोध्या मण्डल के समस्त सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों को कार्यालय को पारदर्शी एवं अनाधिकृत व्यक्तियों के हस्तक्षेप से मुक्त रखने तथा काउण्टर से कार्य ही कार्य सम्पादित किये जाने के संबंध में भी निर्देशित किया गया।
राजस्व लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत प्राप्ति ना किये जाने पर आरटीओ ने रोष व्यक्त किया। उन्होंने निर्देश दिये कि गत वितीय वर्ष के सापेक्ष कम से कम 20 प्रतिशत मासिक एवं क्रमिक वृद्धि हर हाल में सुनिश्चित करें।
बैठक में आरटीओ ऋतु सिंह, एआरटीओ सुल्तानपुर नन्दकुमार, एआरटीओ अयोध्या आरपी सिंह, एआरटीओ अम्बेडकरनगर सत्येन्द्र यादव, एआरटीओ अमेठी सर्वेश कुमार सिंह, आरआई प्रेम सिंह एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal