Tuesday , October 15 2024

BBD: गणेश महोत्सव में गूंजा “चलत मुसाफिर मोह लियो रे…”


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बीबीडी शैक्षणिक परिसर में चल रहे गणेश महोत्सव 2024 के तीसरे दिन गायिका डॉ. मालविका हरिओम ने “हे पार्वती के लाल…” गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसी श्रृंखला में बिटिया के बेर, गाड़ी हौले चलाओ, झूला कदंब की डरिया, रेलिया बैरी पिया का लेहे जाय रे, चलत मुसाफिर मोह लियो रे पिंजरे वाली मुनिया आदि लोक गीतों को सुनकर उपस्थित दर्शक झूम उठे।


सांयकालीन महाआरती में बीबीडी एजूकेशनल ग्रुप की चेयरपर्सन अलका दास गुप्ता, बीबीडी ग्रुप के प्रेसीडेंट विराज सागर दास और देवांशी दास ने श्री गणेश जी की आरती की। महाआरती के बाद भक्तों को लडडू एवं खील बतासे का प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर बीबीडी एजूकेशनल ग्रुप के मुख्य अधिशासी निदेशक आरके अग्रवाल, अरूण गुप्ता, राजीव बाजपेयी, कैलाश पाण्डेय सहित काफी संख्या में भक्त उपस्थित रहे।