Friday , January 10 2025

कायस्थ समाज के चतुर्मुखी उत्थान के लिए करेंगे हर सम्भव प्रयास : डॉ. अनूप श्रीवास्तव

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लाटूश रोड स्थित कायस्थ पाठशाला में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक आयोजित की गई। बतौर मुख्य अतिथि मौजूद राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनूप श्रीवास्तव का स्वागत मेम्बर इंचार्ज आनन्द श्रीवास्तव व प्रदेश अध्यक्ष शेखर कुमार ने अंग वस्त्र, पुष्प गुच्छ व पगड़ी भेंट कर किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनूप श्रीवास्तव ने समाज के चतुर्मुखी उत्थान के लिए हर सम्भव प्रयास करने का का वादा किया। मेम्बर इंचार्ज आनन्द श्रीवास्तव ने भी हर समय कायस्थ समाज के उत्थान के लिए अपनी उपलब्धता के साथ साथ आगामी 3 दिसम्बर को कायस्थ समागम को सफल बनाने का संकल्प लिया। कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष शेखर कुमार ने कहा कि समाज मे राजनीतिक चेतना जागृत करने के साथ साथ चिकित्सा, स्वास्थ्य क्षेत्र में विशेष रूप से सहयोग करने का काम करेंगे। इसी क्रम में एसके श्रीवास्तव ने समाज के साथ हो रहे लगातार पतन पर चिंता जाहिर की।

बैठक में डीएस श्रीवास्तव, अरुण कुमार, एसके श्रीवास्तव, मुनेन्द्र श्रीवास्तव, आलोक भटनागर, रीतेश श्रीवास्तव, अवधेश श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, अभिषेक सिन्हा, दीपक कुमार, डाक्टर अखिलेश्वर श्रीवास्तव, अमिताभ श्रीवास्तव, अंशु श्रीवास्तव, अमिताभ अस्थाना, आर्किटेक्ट सुनील श्रीवास्तव, राज कुमार, कमल कुमार, नरेश प्रधान, इन्द प्रकाश, विनोद श्रीवास्तव, रज्जन लाल, अविनाश श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, निधि श्रीवास्तव, राकेश रंजन सहित काफी संख्या में कायस्थ समाज के लोग उपस्थित रहे।