लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। विभिन्न मांगों को लेकर उप्र भारतीय जन उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को नगर आयुक्त और अपर नगर आयुक्त से मुलाकात की। व्यापारियों ने ज्ञापन सौंप कर जानकीपुरम नहर रोड पर स्ट्रीट लाइट लगवाने व सुलभ शौचालय का निर्माण कराने की मांग की।
उनका कहना था कि सुलभ शौचालय की व्यवस्था न होने से व्यापारियों, कर्मचारियों और ग्राहकों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। वहीं मार्ग प्रकाश की उचित व्यवस्था न होने से शाम होते ही नहर रोड पर अंधेरा छा जाता है। जिसके चलते राहगीरों को आवागमन में दिक्कत होती है।
प्रतिनिधिमंडल में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह, प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार सिंह, प्रदेश मंत्री व लखनऊ प्रभारी विनोद कुमार सिंह, उपमंत्री आरके सिंह चौहान आदि शामिल थे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal