Thursday , November 14 2024

Realme : लांच किया रियलमी 13 सीरीज़ 5जी, कम कीमत में बेहतर फीचर्स संग पाएं ये ऑफर


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारतीय युवाओं के सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने शुक्रवार को अपनी बहुप्रतीक्षित रियलमी 13 सीरीज़ 5जी लॉन्च की। नंबर सीरीज़ में नए स्मार्टफोन के साथ ही रियलमी बड्स टी01 भी पेश किए गए। रियलमी 13 सीरीज़ 5जी अपनी अतुलनीय स्पीड के साथ स्मार्टफोन उद्योग में परफॉर्मेंस के मानकों को बदल देगी।
रियलमी अपनी नंबर सीरीज़ नई टेगलाईनः ‘‘नैक्स्ट-जेन पॉवर’’ के साथ पेश कर रहा है। इसका उद्देश्य मिड-रेंज मूल्य वर्ग में पॉवर और परफॉर्मेंस के नए मानक स्थापित करना है। रियलमी 13 सीरीज़ 5जी नंबर सीरीज़ में अब तक की सबसे शक्तिशाली पेशकश है।
इस लॉन्च के बारे में रियलमी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम रियलमी 13 सीरीज़ 5जी पेश करके बहुत उत्साहित हैं। यह हमारे सफर में एक बड़ी उपलब्धि है। इस लॉन्च के साथ हम नई टेगलाईनः ‘नैक्स्ट-जेन पॉवर’ लेकर आए हैं। रियलमी नंबर सीरीज़ में यह हमारे पोर्टफोलियो का केवल एक नया उत्पाद ही नहीं, बल्कि एक गेम-चेंजर है, जो मिड रेंज मूल्य वर्ग में पॉवर और परफॉर्मेंस के नए मानक स्थापित कर रहा है। रियलमी 13 सीरीज़ 5जी नंबर सीरीज़ में अब तक की सबसे शक्तिशाली पेशकश है। हमारा मानना है कि अपने आधुनिक फीचर्स और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ यह मिड रेंज स्मार्टफोन के क्षेत्र में हलचल मचा देगा। हमें लोगों के दैनिक जीवन में फ्लैगशिप अनुभव लाने पर गर्व है, जिससे यूज़र्स की अपेक्षाओं से बेहतर असाधारण उत्पाद प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है।


इस लॉन्च के बारे में अनुज सिद्धार्थ (डायरेक्टर, मार्केटिंग एवं कम्युनिकेशंस, मीडियाटेक) ने कहा, ‘‘मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 एनर्जी एक फ्लैगशिप ग्रेड की चिपसेट है, जिसमें सर्वश्रेष्ठ 4एनएम प्रक्रिया का उपयोग किया गया है। यह नैक्स्ट जनरेशन की क्षमताओं के साथ पॉवर और एफिशियंसी का बेहतरीन संतुलन प्रदान करती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह चिपसेट 10 बिट डिस्प्ले, एआई वर्कलोड के लिए शक्तिशाली एनपीयू, मीडियाटेक हाईपरइंजन ऑप्टिमाईज़ेशन के साथ बेहतर गेमिंग फीचर्स और शानदार फोटोग्राफी अनुभव को सपोर्ट करती है।

रियलमी 13+ 5जी में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 एनर्जी के साथ मीडियाटेक 5जी अल्ट्रासेव 3.0 और ड्युअल 5जी सिम सपोर्ट जैसी प्रभावशाली टेक्नोलॉजी दी गई हैं। इसमें बड़ी और मजबूत कोर, स्टेनलेस स्टील वेपर कूलिंग सिस्टम, और 120 हर्ट्ज का ओलेड ई-स्पोर्ट डिस्प्ले भी है, जिनके साथ रियलमी 13+ 5जी यूज़र्स को गेमिंग का बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है ताकि वो अपने पसंदीदा गेम्स का पूरा आनंद ले सकें।


अपने हाई परफॉर्मेंस मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 एनर्जी 5जी चिपसेट और 26जीबी तक की डायनामिक रैम के साथ रियलमी 13+ 5जी बहुत ही स्मूथ मल्टीटास्किंग प्रदान करता है। इस स्मार्टफोन में पीक परफॉर्मेंस रिलीज़ के लिए जीटी मोड है, जिससे 90 एफपीएस पर गेमिंग का शानदार अनुभव मिलता है। 80 वॉट के अल्ट्रा चार्ज फीचर के साथ यह पाँच मिनट की चार्जिंग में एक घंटे तक की गेमिंग प्रदान कर सकता है। गहन उपयोग के दौरान भी स्मार्टफोन कूल रहे, इसके लिए इसमें स्टेनलेस स्टील वेपर कूलिंग सिस्टम दिया गया है। रियलमी 13+ 5जी में 50 मेगापिक्सल का सोनी लाईट-600 कैमरा और 12प्रो का लाईटफ्यूज़न इंजन है, जो बहुत स्पष्ट और उच्च गुणवत्ता के फोटो कैप्चर कर सकता है।

डिज़ाईन के मामले में रियलमी 13+ 5जी में नंबर सीरीज़ का एस्थेटिक और पोर्ट्रेट डीएनए दिखाई देता है। इसमें 7.6 मिमी की अल्ट्रा-स्लिम बॉडी और आकर्षक विक्ट्री स्पीड डिज़ाईन दिया गया है, जो हाथों में आरामदायक पकड़ प्रदान करता है। रियलमी 13+ 5जी उद्योग के पहले टीयूवी एसयूडी लैग-फ्री मोबाईल गेमिंग सर्टिफिकेट के साथ आता है, जिससे इसकी शक्तिशाली परफॉर्मेंस और असाधारण गेमिंग अनुभव प्रमाणित होते हैं। यह तीन आकर्षक रंगों, विक्ट्री गोल्ड, स्पीड ग्रीन और डार्क पर्पल में उपलब्ध है।

इसके 8जीबी+128जीबी वैरिएंट का मूल्य 22,999 रुपये, 8जीबी+256जीबी वैरिएंट का मूल्य 24,999 रुपये और 12जीबी+256जीबी वैरिएंट का मूल्य 26,999 रुपये है।
रियलमी 13 5जी हाई परफॉर्मेंस मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 5जी चिपसेट द्वारा पॉवर्ड है, जो मल्टीटास्किंग और गेमिंग का बहुत ही सुगम अनुभव प्रदान करता है। जीटी मोड में चिपसेट की पूरी क्षमता प्राप्त होती है, और यह मुश्किल कामों में भी 60एफपीएस की स्थिर गति प्रदान करता है। इस डिवाईस में स्टेनलेस स्टील वेपर कूलिंग सिस्टम दिया गया है, ताकि गहन उपयोग के दौरान भी तापमान नियंत्रित रहे। इसकी 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ डाउनटाईम कम होता है और लंबे समय तक गेमिंग की जा सकती है। साथ ही इसका 120 हर्ट्ज़ आई कम्फर्ट डिस्प्ले गेमिंग और मल्टीमीडिया के लिए बहुत ही आकर्षक विज़्युअल अनुभव प्रदान करता है। रियलमी 13 5जी में 50 मेगापिक्सल का ओआईएस कैमरा दिया गया है, जिससे स्पष्ट और उच्च क्वालिटी की फोटो प्राप्त होती हैं। रियलमी 13 5जी दो आकर्षक रंगों, स्पीड ग्रीन और डार्क पर्पल में उपलब्ध है। इसका 8जीबी+128जीबी वैरिएंट 17,999 रुपये और 8जीबी+256जीबी वैरिएंट 19,999 रुपये में आता है।