लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी शाखा में गुरुवार को “डायबिटीज सतर्कता एवं जागरूकता” विषय पर संवाद प्रतियोगिता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सभी शाखाओं से कक्षा 8 वर्ग के दो-दो चयनित बच्चों ने प्रतिभाग किया।

सर्वाधिक जानकारी देने एवं सुसंगठित शब्दावली में अपनी-अपनी बात रखने में सफल प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार तथा अन्य सभी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

विजेताओं में बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी की कुमारी लकी सिंह ने प्रथम व आयुषी राजपूत ने द्वितीय और बाल निकुंज विद्यालय अलीगंज शाखा से कार्तिकेय मिश्रा ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। अन्य सभी को सांत्वना पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।

प्रथम विजेता कुमारी लकी सिंह ने बताया कि “डायबिटीज मरीज अनाजों में सामक चावल, दलिया, जौ, सूजी, गेहूं की रोटी का सेवन करें। दालों में हरे चने, काबुली चने, अरहर दाल, कुलथी की दाल तथा फलों में संतरा, चेरी, नाशपाती, सेव एवं कीवी जैसे फलों के सेवन से शुगर लेवल को कंट्रोल रखने में काफी सहायता मिलती है। अधिक मीठे खाद्य पदार्थ जैसे चीनी, मिठाई आदि खाने से बचना चाहिए।”
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal