Wednesday , November 13 2024

नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित हुई ब्यूटीशियन एवं रक्तदानी पूजा गुप्ता

बलरामपुर (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नवाबों के शहर लखनऊ के प्रसिद्ध गोल्डेन ब्लॉसम रिसोर्ट में सहेली फाउंडेशन द्वारा नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अमीषा पटेल उपस्थित रहीं।

इस समारोह में बलरामपुर की ब्यूटीशियन एवं नियमित रक्तदानी पूजा गुप्ता को उनके कार्यों के लिए अमीषा पटेल ने नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया। पूजा गुप्ता ने बताया कि यह सम्मान उनके द्वारा अपने ब्यूटी पार्लर में अनेक बालिकाओं को इस विधा में पारंगत करने एवं लगातार रक्तदान करने के लिए दिया गया है। अवार्ड प्राप्त करके खुशी तो बहुत हुई, साथ ही जिम्मेदारी बढ़ने का अहसास भी हुआ।