लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सेंट जोसेफ कॉलेज सीतापुर रोड शाखा के मिडिल और सीनियर स्कूल के छात्रों को गुरुवार को ISRO लखनऊ कमांड सेंटर के ग्रुप डायरेक्टर इंजीनियर आसिफ सिद्दीकी और वरिष्ठ ILF इंजीनियर एसके पांडे द्वारा ज्ञानवर्धक सत्र में समृद्ध किया गया।
विज्ञान की अद्भुत दुनिया ने चंद्रयान 3 के प्रक्षेपण और लैंडिंग के मनमोहक वीडियो के साथ छात्रों के सामने खुलासा किया। अधिकारियों ने छात्रों से रोचक प्रश्न पूछे और विज्ञान में करियर से संबंधित बच्चों की जिज्ञासाओं को शांत करते हुए उनके सवालों का उत्तर दिया। चंद्रयान 3 की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी एक विशेष आकर्षण रही।
स्कूल के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने ISRO लखनऊ के इस प्रेरणादायक दौरे की सराहना की और युवा प्रतिभाओं को प्रेरित करने वाले एक प्रगतिशील सेंट जोसेफ के अपने दृष्टिकोण को साझा किया। उन्होंने स्कूल के विज्ञान क्लब के शिक्षक-मेंटर अशफ़ाक़ अहमद के प्रयासों की भी प्रशंसा की। इस अवसर पर प्रधानाचार्या, प्रशासनिक अधिकारी और विज्ञान संकाय उपस्थित थे।