Sunday , January 19 2025

एमिटी यूनिवर्सिटी में धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। एमिटी यूनिवर्सिटी परिसर में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। प्रो-वाइस चांसलर डॉ. अनिल वशिष्ठ ने ध्वजारोहण किया।


छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ. अनिल वशिष्ठ ने कहा कि इस स्वतंत्रता दिवस पर हम सभी को याद रखना चाहिए कि न्याय और समानता के मूल्यों को बनाए रखना और एक स्थिर न्यायसंगत समाज बनाने में अपने समस्त ज्ञान का उपयोग करना हम सबकी संयुक्त जिम्मेदारी है।


स्वतंत्रता दिवस समारोह को और अधिक रोचक और यादगार बनाने के लिए एमिटी यूनिवर्सिटी के सांस्कृतिक क्लब ’एमीबीट्स’ द्वारा देशभक्ति से भरपूर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

इस अवसर डिप्टी प्रो-वाइस चांसलर सेवानिवृत्त विंग कमांडर डॉ. अनिल कुमार तिवारी, डीन एकेडमिक्स डॉ. राजेश कुमार तिवारी, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर मंजू अग्रवाल सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य, छात्र और कर्मचारी मौजूद रहे।