Thursday , January 2 2025

जश्न ए आजादी ट्रस्ट ने धूमधाम से मनाया आजादी का जश्न

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। स्वतंत्रता दिवस पर जश्ने आजादी ट्रस्ट द्वारा हजरतगंज मल्टी लेवल पार्क के बाहर आजादी का जश्न मनाया गया। इस अवसर पर देश भक्ति के संगीत भरे माहौल में नृत्य कॉमेडी, कवि सम्मेलन, मुशायरा और सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।

भारतनाट्यम शैली में नृत्य निर्देशन में वंदेमातरम पर समूह नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। भारत माता की जय- वन्देमातरम के नारों से कार्यक्रम स्थल गुंजायमान रहा। देशभक्ति के गानों पर लोग झूम उठे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का स्वागत मुरलीधर आहूजा, रजिया नवाज, वामिक खान, अब्दुल वहीद, जुबैर अहमद ने किया।

आयोजन में आए हुए सभी अतिथियों का मुर्तुजा अली, वेद व्रत बाजपेई और कुदरत उल्ला खान वहीद ने तिरंगा पट्टी पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाली कई विभूतियों को डिप्टी सीएम ने सम्मानित किया।

कवि वेदव्रत बाजपेई ने अपनी देश भक्ति की कविता से लोगो का दिल जीत लिया। कार्यक्रम का संचालन वामिक खान, अरशद खान ने किया।

इस मौके पर जश्न ए आजादी ट्रस्ट की चेयर पर्सन रजिया नवाज, अध्यक्ष मुरलीधर आहुजा, महासचिव निगहत खान, कोषाध्यक्ष वामिक खान, जुबैर अहमद, अब्दुल वहीद, मुर्तुजा अली, कुदरत उल्ला खान, संजय सिंह, सलाहुदीन, प्रदीप सिंह बब्बू, भानुप्रताप सिंह, महेश दीक्षित, डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी, योग गुरु केडी मिश्रा, शालू सिंह, राधेश्याम यादव, आरिफ़ मुकीम, शाहिद सिद्दीकी, जितेन्द्र कुमार खन्ना, अमरजीत सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।