Tuesday , September 17 2024

बाल निकुंज : स्वतंत्रता दिवस पर धमाकेदार प्रस्तुति से जगाई देशभक्ति की अलख


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेज में 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित अंतर्शाखीय नृत्य प्रतियोगिता में धमाकेदार प्रस्तुति से देशभक्ति की अलख जगाई। बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग के शिव सहाय जी सभागार में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद 1090 के पुलिस क्षेत्राधिकारी विनोद यादव व बाल निकुंज के एमडी एचएन जायसवाल ने मां सरस्वती का पूजन व दीप प्रज्वलित कर किया।

प्रतियोगिता में सभी शाखाओं के कक्षा 6 से 9 तक के 39 नृत्य समूहों ने देशभक्ति गीतों पर आधारित शानदार नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कक्षा 6 के डांस परफॉर्मेंस में बाल निकुंज गर्ल्स अकेडमी ने प्रथम, बाल निकुंज इंटर कॉलेज ब्वॉयज विंग ने द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया। कक्षा 7 के डांसर परफॉर्मेंस में बाल निकुंज इंटर कॉलेज गर्ल्स विंग प्रथम, बाल निकुंज विद्यालय डे बोर्डिंग द्वितीय, बाल निकुंज इंटर कॉलेज ब्वॉयज विंग तृतीय स्थान पर रहा।

कक्षा 8 की डांस परफॉर्मेंस में बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी ने प्रथम, गर्ल्स विंग ने द्वितीय, ब्वॉयज विंग ने तृतीय और कक्षा 9 के डांस परफॉर्मेंस में बाल निकुंज इंटर कॉलेज गर्ल्स विंग ने प्रथम‌, द्वितीय एवं बेलीगारद शाखा ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में बतौर निर्णायक जज राखी जायसवाल मौजूद रहीं।

मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी विनोद यादव व बाल निकुंज के एमडी एचएन जायसवाल ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल, कॉलेज कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, सभी शाखाओं के प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, इन्चार्जेस, शिक्षक, स्टूडेंट्स व अभिभावक उपस्थित रहे।