Friday , January 3 2025

NSS, NCC कैडेट्स संग छात्राओं ने निकाली तिरंगा रैली

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। हर घर तिरंगा अभियान के तहत नेताजी सुभाषचंद्र बोस राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय अलीगंज की छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी, रेंजर्स एवं ललित कला अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में रैली निकाली गयी। जिसमे छात्राओं को टीशर्ट, कैप एवं झंडा वितरण किया गया। रैली का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अनुराधा तिवारी ने अपने हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के जयकारे के साथ किया।

रैली महाविद्यालय से शुरू होकर पुरनिया चौराहे से ललित कला अकादमी होते हुए वापस महाविद्यालय पहुंचकर समाप्त हुई। महाविद्यालय में पराक्रम बैंड ने देश भक्ति गीतों से छत्राओ को प्रेरित किया। कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करना था। हर घर तिरंगा कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त अध्यापक एवं कार्यालय ने हर्ष पूर्वक प्रतिभाग किया।