Tuesday , December 3 2024

नए एपिसोड्स के साथ वापस आया शिन चैन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। आपका शरारती दोस्त, शिन चैन आपको हँसाते-हँसाते लोटपोट करने के लिए वापस आ गया है। इस बार यह मासूम और ज्यादा शरारतें और असीमित ऊर्जा लेकर आया है, जो आपको मनोरंजन का नया एहसास कराएंगी।
इसलिए शिन चैन के मजेदार कारनामों में उसके साथ शामिल होने की तैयारी कर लीजिए। होमवर्क और उसके दैनिक कामकाज से बचने के नए बहानों, अपनी इच्छा पूरी करने के लिए चालाक तरकीबों, और नॉनस्टॉप एनर्जी के साथ, जो आपको हँसने के लिए मजबूर कर देंगे। देखिए, शिन चैन की शरारते किस प्रकार पूरे घर को सर पर उठा लेती हैं।
शिन चैन के सभी नए एपिसोड, अगस्त से केवल सोनी ये! पर शुरू हो रहे हैं, जिनमें पूरे परिवार के लिए हैं नई कहानियाँ, ज्यादा हँसी और असीमित मनोरंजन, जो आप देखते रहना चाहेंगे। शिन चैन की सिग्नेचर शरारतें और गड़बड़ियाँ देखने के लिए लगाईये सोनी ये!
तैयार हो जाएं शिन चैन के लोटपोट कर देने वाले कारनामे देखने के लिए। हँसी की यह फुहार मिलेगी केवल सोनी ये! पर।