Monday , February 24 2025

गरीब मुस्लिम परिवार की बेटी के निकाह में की मदद

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अमौसी एयरपोर्ट के पास चिल्लावा में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर मुस्लिम परिवार की बेटी शबाना (बदला हुआ नाम) की शादी में मदद की गई। पिता, भाई दोनो की मृत्यु हो चुकी है परिवार में कोई नही, मां ही बेटी का निकाह (शादी) करा रही है। जानकारी मिलने पर माँ गायत्री जनसेवा संस्थान एवम नीशू वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा मदद की गई।


इस बेटी की शादी में विशेष सहयोग संस्था के सदस्य शुभम गुप्ता, मो इमरान खान, संगीता शाक्य, तृप्ति पांडे, रिया यादव, इंस्पेक्टर रूबी सिंह, निवेदिता, रागिनी, शशांक चतुर्वेदी का रहा। अरुण प्रताप सिंह व गुंजन वर्मा ने कहा कि उनका प्रयास आगे भी जारी रहेगा, हर गरीब को आर्थिक मदद देने के लिए संस्था सदैव तत्पर रहेगी।