लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग स्थित शिवसहाय जी सभागार में शनिवार को इंस्पायर स्कीम स्कॉलरशिप 2024 के लिए चयनित 54 मेधावियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि मौजूद डॉ. मुकेश कुमार सिंह (डिप्टी डायरेक्टर एजुकेशन) ने सभी मेधावियों को चयन पत्र, शील्ड एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेस लखनऊ के 54 छात्र-छात्राओं को इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 के शीर्ष 1% रिजल्ट के आधार पर सरकार द्वारा उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति के रूप में रु० 2 करोड़ 16 लाख अंडर इनोवेशन इन साइंस परस्यूट फॉर इंस्पायर रिसर्च (INSPIRE) प्रदान किए जाएंगें। चयनित मेधावियों को आगामी 5 वर्षों तक साइंस के क्षेत्र में उच्च शिक्षा ग्रहण करने के दौरान प्रति वर्ष रुपया 80 हजार छात्रवृत्ति के रूप में प्राप्त होते रहेंगे।
चयनित स्टूडेंट्स में कीर्ति सिंह, दिव्यांश मिश्रा, लकी कुमार, कुशाग्र श्रीवास्तव, यशवंत पाठक, पलक सिंह, माही सिंह, अभिनव कुमार, पल्लवी कुमारी, दीक्षा त्रिपाठी, मोहम्मद अजीम, शिरीष मिश्रा, लक्ष्मी, दिव्यांश, आर्यन चौरसिया, आशुतोष पांडेय, भावना गुप्ता, मोहम्मद आरिफ, अर्श खान, मानसी यादव, फ़ैज़ अहमद खान, मुद्रिका वर्मा, कमल यादव, दिव्यांश सिंह, शाश्वत मिश्रा, पारुल रावत, रितिका गुप्ता, अदिति यादव, कीर्ति सिंह, सिद्धार्थ यादव शामिल हैं।
मुख्य अतिथि ने कहाकि “सबसे पहले लक्ष्य निर्धारित करें। दिशा निर्धारित करिए, जाना कहां है? बहुत सोच समझ कर सुनिश्चित करें कि हमें साइंटिस्ट बनना है, इंजीनियर बनना है, डॉक्टर बनना है, चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना है, सिविल सर्विस में जाना है या जज बनना है। दूसरी सफलता रेगुलेरिटी, बराबर एनर्जी के साथ बराबर समय से अध्ययन में लग जाइए। उसमें किसी प्रकार का कोई समझौता मत करिए। तीसरा टारगेट जो लक्ष्य या सपना आपने बना लिया उसे साकार करने का प्रयत्न जारी रखिए अर्थात एक बार जो लक्ष्य बना लिया कभी उसमें कमी न लाएं या बदले नहीं। इन चीजों पर अगर आप दृढ़ होकर के मेहनत करेंगे तो 100% सफलता मिलेगी।”
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल, कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, प्रधानाचार्या भगवती भंडारी, उप प्रधानाचार्या अनीता मौर्या, शैलेंद्र सिंह, इंचार्जेस एवं शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।