लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। विभिन्न मांगों के प्रति प्रदेश के खाद्य एवं रसद विभाग और शासन के अड़ियल रवैया से नाराज़ आपूर्ति विभाग के अधिकारियों और पूर्ति निरीक्षकों ने जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय परिसर सहकारिता भवन में जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुये आक्रोश व्यक्त किया।
क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी संतोष कुमार की अगुवायी में एआरओ परवेज अख्तर, नरेंद्रमणि त्रिपाठी, श्रद्धा श्रीवास्तव, अरविंद कुमार सिंह, पूर्ति निरीक्षक चक्रपाणि मिश्र, राज नारायण मिश्र, अशोक चौरसिया, कौशलेंद्र पांडे ,पूर्ति लिपिक आशीष मिश्रा, धर्मेश कुमार सिंह, अजय विक्रम, आशुतोष कुमार सहित अन्य कर्मचारियों व अधिकारियों ने सिविल सप्लाई इंस्पेक्टर्स ऑफिसर्स एसोसिएशन के आह्वान पर 10 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने विभाग एवं शासन की हठधर्मिता पर आक्रोश व्यक्त करते हुये कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है। तब तक कार्य करते हुये आंदोलन जारी रहेगा। पूर्ति निरीक्षकों ने कहा कि जनपद हरदोई में बिना किसी पूर्व अनुमति के एवं तथाकथित ऑडियो क्लिप की सत्यता की जांच किए बिना दो पूर्ति निरीक्षकों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कराई गई। इसे वापस लिया जाये और तहसीलों पर स्थित खाद्य विभाग के कार्यों के लिये कंप्यूटर ऑपरेटर कंप्यूटर डाटा पैक के साथ दिया जाए। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, विपणन निरीक्षक, आपूर्ति निरीक्षक एवं कार्यालय में कार्यरत स्टाफ को भौतिक संसाधन दिये जाये।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal