

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। राष्ट्रीय कैडेट कोर लखनऊ मुख्यालय के अंतर्गत 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी द्वारा समादेशाधिकारी कर्नल दीपक कुमार के नेतृत्व में एक एम टी बटालियन, एएमसी सेंटर एंड कॉलेज, कैंट में 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर -222 आयोजित किया जा रहा है I जिसमें लखनऊ शहर के विभिन्न स्कूल-कॉलेज की 700 बालिका कैडेट्स प्रतिभाग कर रही हैं।


इस 10 दिवसीय शिविर के दौरान सैन्य प्रशिक्षण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से एक कैडेट एक पौधा तथा एक पौधा मां के नाम के लक्ष्य के साथ आर्मी मेडिकल कोर स्कूल एवं कॉलेज के सहयोग से कैंट क्षेत्र में लगभग 500 कैडेट्स ने 500 से अधिक पौथों का रोपण किया। सभी ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त प्रयास करने का संकल्प भी लिया। कर्नल दीपक कुमार के अनुसार पौधारोपण का यह क्रम शिविर के दौरान तथा उसके पश्चात भी निरंतर जारी रहेगा।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal