Thursday , January 23 2025

MVVNL : 6 दिवसीय कैरम एवं शतरंज प्रतियोगिता का आगाज

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कैरम एवं शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। 6 दिवसीय इस प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार को मध्यांचल (मुख्यालय) के प्रांगण में विकास चन्द्र अग्रवाल (निदेशक, का0प्र0 एवं प्रशा0) ने किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि बिना किसी भेदभाव के अनुशासन, खेल भावना व पूरी तन्मयता के साथ प्रतिभाग करें।


इस अवसर पर नीरज स्वरूप (निदेशक, तकनीकी), मनोज कुमार बंसल (निदेशक, वित्त एवं लेखा), संगीता सक्सेना (मुख्य अभियन्ता, मा0सं0 एवं प्रशा0), आशीष सिन्हा (अधीक्षण अभियन्ता), रणवीर सिंह (अधिशासी अभियन्ता व आहरण वितरण अधिकारी), अनुराग श्रीवास्तव (क्रीड़ा प्रभारी), दानिश मुस्तफा (क्रीड़ा अधिकारी), इमरान उल हक (क्रीडा अधिकारी) एवं प्रतियोगिता समिति के उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा (कप्तान मध्यांचल) तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।


प्रतियोगिता आगामी 10 अगस्त तक चलेगी, जिसमें लखनऊ जिला के अन्तर्गत बिजली विभाग के सभी कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी भाग ले रहे है। इस प्रतियोगिता में कैरम व शतरंज मिलाकर लगभग 100 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है।
प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 15 अगस्त को मध्यांचल के प्रबन्ध निदेशक भावानी सिंह खंगरौत (आईएएस) द्वारा किया जायेगा।