Sunday , January 19 2025

AKTU के 1321 छात्रों का टीसीएस में हुआ चयन

35 छात्रों को मिला अधिकतम 11 लाख का सालाना पैकेज

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के बीटेक और एमटेक के 1321 छात्रों का चयन टाटा कंसल्टेंसी सर्विस यानी टीसीएस में विभिन्न पदों पर हुआ है। कंपनी की ओर से तीन प्रोफाइल प्राइम में इन छात्रों को चयनित किया गया है। प्राइम प्रोफाइल में 35 छात्रों को अधिकतम 11 लाख रूपये सालाना का पैकेज मिला है। इसके अलावा डिजिटल प्रोफाइल में 357 छात्रों को अधिकतम सात लाख 30 हजार रूपये सालाना पैकेज पर कंपनी ने चयनित किया है। इसमें एमटेक और बीटेक दोनों छात्र शामिल हैं।

वहीं निंजा प्रोफाइल में 929 छात्रों को तीन लाख 60 हजार रूपये का सालाना पैकेज ऑफर किया गया है। इन छात्रों का चयन कंपनी की ओर से शॉर्टलिस्टेड 3778 छात्रों में से हुआ है। पिछले दिनों कंपनी ने विश्वविद्यालय परिसर में पर्सनल राउंड के तहत साक्षात्कार लिया था। साक्षात्कार के लिए कंपनी की 60 सदस्यीय टीम पहुंची थी। तीन-तीन के पैनल में कंपनी के अधिकारियों ने एक-एक छात्र से बात की। छात्रों से उनके टेक्निकल नॉलेज इंटरनेट, कम्प्यूटर क्लाउडिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि सवाल पूछे गये थे। इसके अलावा छात्रों के व्यक्तित्व का भी परीक्षण कंपनी के विशेषज्ञों ने किया था। छात्रों के कम्युनिकेशन स्किल को भी परखा गया। सभी मानकों का परीक्षण करने के बाद कंपनी ने परिणाम घोषित कर दिया है।

इतनी बड़ी संख्या में कैंपस प्लेसमेंट मिलने पर कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने छात्रों बधाई दी। उन्होंने कहा कि भविष्य में और भी छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट कराने पर विश्वविद्यालय का प्रयास है। यह एक बड़ी उपलब्धि है। आने वाले दिनों में इस तरह की ड्राइव आयोजित होती रहेगी। साक्षात्कार डीन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग ने कराया था।