लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। जानकीपुरम के सरस्वती पुरम कॉलोनी में बुधवार को विधायक डा. नीरज बोरा ने सीवर कार्य का शिलान्यास किया। विधायक ने विश्वास दिलाया कि सीवर लाइन काम समाप्त होते ही सड़क का कार्य भी अति शीघ्र हो जाएगा और जल भराव की समस्या से निजात मिलेगी।

शिलान्यास कार्यक्रम में सरस्वती पुरम रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार सैनी, महासचिव अजय कुमार यादव, सुनील यादव, रामजीत वर्मा, विमल कुमार कटियार, ज्ञान चंद्र प्रसाद, विपिन कुमार, देवेंद्र स्वरूप गुप्ता, एसके मिश्रा, पुष्कर कुमार, नाथूराम पाल, अभिषेक अमित कुमार माथुर, मुकेश सक्सेना, रामेंद्र कुमार, गायत्री वर्मा, नीलू पाल लखनऊ जन विकास महासभा के अध्यक्ष एसके बाजपेई एवं जन विकास महासभा के अध्यक्ष पंकज तिवारी, पार्षद प्रतिनिधि सौरभ तिवारी सहित स्थानीय निवासी मौजूद रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal