लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उत्तर प्रदेश ब्लाइंड फुटबॉल संघ और मोबिलिटी इण्डिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 3 दिवसीय ब्लाइंड फुटबॉल कैम्प चौक स्टेडियम में चलाया जा रहा है। इस कैम्प में प्रदेश के विभिन्न जिलो से आए 20 -25 वर्ष की आयु वाले दृष्टिबाधित खिलाड़ियों को पंजीकृत किया गया है। यह कैंप मध्य प्रदेश से बुलाए गए संदीप मंडल (फुटबॉल कोच) की देखरेख में चलाया जा रहा है और अब तक 16 खिलाड़ी प्रशिक्षण के लिए चुने गए हैं।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश ब्लाइंड फुटबाल संघ के अध्यक्ष दिवाकर राय, उपाध्यक्ष इंजीनियर डीपी सिंह, श्रवण कुमार यादव (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), संघ के प्रदेश कऑर्डिनेटर नफीस, रिहाब सोसाइटी फॉर विजुअली इंपेयर्ड की सीईओ श्रद्धा श्रीवास्तव तथा संघ के सचिव डॉ. ए वाहिद सिद्दीकी भी मौजूद रहे। डॉ सिद्दीकी ने बताया कि 29 जुलाई को शुरू हुए इस कैंप का समापन 31 जुलाई को चौक स्टेडियम में होगा।