Friday , October 25 2024

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान : मच्छरजनित रोगों के प्रति जागरूक करेंगी आशा व ANM

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का सोमवार को शुभारंभ हो गया। इस मौके पर नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज में एचयू शालिनी चौधरी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न पीएचसी की एएनएम एवं आशा उपस्थित रही। आशा को हाथ धोने के सभी स्टेप के बारे में जानकारी दी गई।

UCHC अलीगंज के सुपरिटेंडेंट डॉ. सोमनाथ सिंह ने कहाकि आशा गृह भृमण के समय अपने पास जिंक की दवा रखे। लोगों को मच्छरों के उत्पन्न होने वाले जगहों को स्वच्छ रखने की जानकारी दें, जिससे मच्छरो से होने वाले रोगों से राहत मिल सके।

वहीं आशा एवं एएनएम के साथ जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें हर रविवार मच्छर पर वार लार्वा पे प्रहार, बुखार में देरी पड़ेगी भारी के नारे लगाए गए। इस मौके पर मलेरिया इंस्पेक्टर श्वेता चौरसिया एवं नवनीत राय, फैमिली हेल्थ इण्डिया गोदरेज एम्बेड की बीसीसीएफ शशी मिश्रा एवं आरती उपस्थित रही।